Delhi

मंत्री सिरसा ने शक्ति-एसआईजेड व्यवहार्यता अध्ययन का किया शुभारंभ, बोले- युवाओं संग मिलकर अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाएगी सरकार

दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को दिल्ली के पहले शक्ति-एसआईजेड (स्मार्ट हब फॉर एक्सलरेटेड नॉलेज एंड टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन – स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन) की व्यवहार्यता अध्ययन का शुभारंभ किया है। यह पहल आईडियाथॉन 2025 की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस श्रेणी में जीतने वाली इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय फॉर वुमेन की छात्र टीम इंडस्ट्रियल माइंड्स द्वारा प्रस्तुत की गई थी। इस विचार को आगे बढ़ाकर दिल्ली सरकार नवाचारी अवधारणाओं को वास्तविक समाधानों में बदलने के अपने वादे को पूरा कर रही है, जिसमें युवा प्रतिभा को निर्णय प्रक्रिया के केंद्र में रखा गया है।

उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “हमने वादा किया था कि आईडियाथॉन विजेताओं के विचार वास्तविकता बनेंगे और शक्ति-एसआईजेड यह साबित करता है कि हम वादा निभाते हैं। इसके पीछे हमारी सोच है कि सरकार और युवा मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाए।”

मंत्री ने व्यवहार्यता अध्ययन को मंजूरी दी है और छात्र टीम को निर्देश दिया है कि वे दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) और उद्योग विभाग के साथ मिलकर मजबूत प्रोजेक्ट योजना बनाएं। समीक्षा और मंजूरी के बाद औपचारिक एमओयू किया जाएगा। रानीखेड़ा में 145 एकड़ क्षेत्र इस अनोखे हब के लिए आदर्श स्थान के रूप में मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शक्ति-एसआईजेड दिल्ली के उद्योगों से संबंधित पुरानी चुनौतियों को खत्म करेगा। यह एक स्मार्ट, तकनीक-संचालित क्षेत्र के रूप में बनाया जाएगा जो नौकरियों से अवसर पैदा करने के साथ, व्यवसायों के लिए लागत को कम करेगा और ट्रैफिक कंजेशन, प्रदूषण से लड़ने में भी दिल्ली की मदद करेगा।

शक्ति-एसआईजेड को अलग बनाने वाली बातों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री सिरसा ने बताया कि पारंपरिक एसईजेड मुख्य रूप से टैक्स छूट पर ध्यान देते हैं, लेकिन शक्ति-एसआईजेड एक पूरा इकोसिस्टम बनाएगा जो कारोबार की हर बाधा को दूर करने में मदद करेगा। यह नए विचारों के लिए साझा आरएंडडी लैब्स, पर्यावरण फ्रेंडली उपायों के जरिए गाड़ियों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ट्रैफिक सुगम बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, और त्वरित अनुपालन और मंजूरियों के लिए आईओटी इनेबल्ड एआई टूल्स प्रदान करेगा। यह पूरा कॉन्सेप्ट एमएसएमई के तेजी से विस्तार और छोटे उद्योगों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के योग्य बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

शक्ति-एसआईजेड की प्रमुख विशेषताएं :

मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर : ग्रीन वेरिफाइड फैक्टरियां, संसाधनों का साझा उपयोग, जीरो-डिस्चार्ज सिस्टम, और को-वर्किंग की सुविधा।

डिजिटल विस्तार : रीयल-टाइम ट्रैकिंग के साथ सिंगल-विंडो ऑनलाइन पोर्टल, एआई चालित सिस्टम, स्वचालित टैक्स सेवाएं, और स्मार्ट डैशबोर्ड।

व्यापार समर्थन : बैंकों और सिडबी से जुड़े क्रेडिट डेस्क, साझा कानूनी और सलाहकारी मदद, निर्यात सुविधा और तेज विवाद समाधान।

पर्यावरण फोक्स : सौर पावर सेटअप, वेस्ट-से-एनर्जी समाधान, पानी पुनर्चक्रण, और कार्बन क्रेडिट कमाने के तरीके।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top