Delhi

मंत्री सिरसा ने दो नए आधुनिक बायो-मेडिकल वेस्ट प्लांट के लिए टेंडर निकालने के दिए निर्देश

दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को राजधानी के लिए दो नए आधुनिक बायो-मेडिकल वेस्ट प्लांट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

मंत्री सिरसा ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि मौजूदा दो यूनिट्स पूरी दिल्ली का रोजाना निकलने वाला बायो-मेडिकल वेस्ट अकेले नहीं संभाल सकते। इस स्थिति को देखते हुए भूमि, तकनीक, लॉजिस्टिक्स और क्षमता पर स्टडी कराई गई और निलोठी प्लांट- जो कई बार एक्सटेंशन पर चल रहा था उसके स्थान पर दो आधुनिक सुविधा स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा, “हमारा फोकस शॉर्ट कट लेने पर नहीं, बल्कि लंबे समय तक चलने वाले स्थायी समाधान बनाने पर है ताकि लोग बदलाव को साफ देख सकें।” ये टेंडर बिल्ड–ओन–ऑपरेट (बीओओ) मॉडल पर 10 साल की अवधि के लिए होंगे। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल एनपीसी प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने में सहयोग करेगा।

मंत्री सिरसा ने साफ निर्देश दिए हैं कि तीन महीने के भीतर बिड इवैल्यूएशन और लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी हो जाएं ताकि तुरंत एग्रीमेंट साइन होकर काम शुरू हो सके। मंत्री के कार्यालय में रोजाना डैशबोर्ड प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें टेंडर की प्रगति, स्थान उपलब्धता, आवश्यक स्वीकृतियां, ऑपरेटर की तैनाती और कमीशनिंग प्लान दर्ज होंगे। उन्होंने कहा, “वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं से रोज़ाना करीब 40 एमटी बायो-मेडिकल वेस्ट निकलता है। ऐसे में राजधानी को आधुनिक और भरोसेमंद ट्रीटमेंट सिस्टम की आवश्यकता है ताकि समय रहते इसका सुरक्षित तरीके से निपटान हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top