Delhi

मंत्री सिरसा ने डीयू में सिखों के बलिदान और संघर्ष पर आधारित पाठ्यक्रम को ऐतिहासिक बताया

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय इतिहास में सिख शहादत (1500–1765) से जुड़े स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने इसे सिख समुदाय की न्याय, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के लिए अडिग संघर्ष को सम्मान देने वाला एक ऐतिहासिक कदम बताया।

उन्होंने कहा कि यह पहल ऐसे समय में आई है जब देश सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस की तैयारियां कर रहा है।

इससे पहले मंत्री ने सिख समाज के वरिष्ठ सदस्यों, बुद्धिजीवियों और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें गुरु तेग बहादुर की शहादत के उपलक्ष्य में आयोजन कैसे हो, इस पर सुझाव मांगे गए। उसी बैठक में यह सुझाव प्रमुखता से सामने आया था कि सिख गुरुओं की शिक्षाओं और बलिदानों पर एक समर्पित विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम शुरू किया जाए। दिल्ली विश्वविद्यालय की यह पहल उसी परामर्श प्रक्रिया का सकारात्मक और समयानुकूल परिणाम है।

मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक पाठ्यक्रम नहीं है, यह हमारे गुरुओं को दी गई एक सभ्यतागत श्रद्धांजलि है। खासकर गुरु तेग बहादुर को, जिनका संदेश आज भी हमें सत्य के पक्ष में खड़े होने और दूसरों के अधिकारों की रक्षा करने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम छात्रों को सिख इतिहास, पहचान और बलिदान से परिचित कराएगा, जिसमें समाज सेवा, नेतृत्व और आध्यात्मिक साहस को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत फील्ड विज़िट, आर्काइव रिसर्च और डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग्स जैसी गतिविधियां भी होंगी ताकि विद्यार्थी सिख इतिहास को गहराई से समझ सकें।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी विशेष धन्यवाद किया, जिनके नेतृत्व में सिख इतिहास और विरासत को देश और दुनिया में नया सम्मान मिला है।

मंत्री ने देश के अन्य विश्वविद्यालयों खासकर पंजाब के विश्वविद्यालयों से अपील की कि वे भी ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करें ताकि सिख मूल्यों ( न्याय, सेवा और बलिदान) को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम नई पीढ़ी को हमारे गुरुओं के निडर और समावेशी आदर्शों के अनुसार जीने की प्रेरणा देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top