
– सिंगापुर के काउंसलेट्स ने नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से की भेंट
भोपाल, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि सिंगापुर से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नॉलेज पार्टनरशिप की संभावनाओं को गंभीरतापूर्वक तलाशा जाएगा। उन्होंने यह बात सिंगापुर के काउंसलेट्स से मंगलवार को मंत्रालय में हुई मुलाकात में कही। ऊर्जा विकास निगम के एमडी अमनबीर सिंह बैंस ने मध्य प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन की वर्तमान स्थिति से सिंगापुर के प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल में काउंसल जनरल मिंग फुंग चेंग, पॉलिटिकल काउंसल जेरोम वोंग ली वाई और रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन एनॉलिस्ट रिद्धि कोठावले शामिल थीं।
नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने सिंगापुर के प्रतिनिधि मण्डल के साथ हुई बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। बैठक में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश और सिंगापुर के परस्पर संभावित सहयोग पर चर्चा हुई। सिंगापुर की कम्पनियों के साथ मध्य प्रदेश में संभावित निवेश पर भी विचार-विमर्श हुआ। साथ ही तकनीकी सहयोग को साझा करने और आपसी संबंधों को बेहतर और सुदृढ़ करने का विश्वास व्यक्त किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
