
रांची, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में रांची स्थित मांडर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।
दिनभर चले इस कार्यक्रम में करीब 290 आवेदन आए, जिनमें दिव्यांग पेंशन, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना और जमीन के दाखिल-खारिज से जुड़े मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। कई मामलों में विभागीय कार्रवाई की शुरुआत भी की गई। समाधान मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी झलक रही थी। इस दौरान मंत्री ने जनता दरबार में दिव्यांग पेंशन मामले में मांडर निवासी कलीम अंसारी की नौ वर्षीय दिव्यांग पुत्री आलिया अंजुम को तुरंत दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति दिलाई।
वहीं जमीन विवाद और दाखिल-खारिज मामले पर उन्होंने रामपाल उरांव की जमीन से जुड़े कागजात में सुधार की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया। बेलस टोप्पो के आवेदन पर जमीन के कागजात में गलत प्लॉट नंबर को ऑन द स्पॉट सुधारा गया। मुनी उराइन और सरिता बाड़ा की जमीन का रसीद कटवाने और दाखिल-खारिज की समस्या भी तत्काल दूर कर दी गई।
मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य है कि आम जनता को प्रखंड कार्यालय का बार-बार चक्कर न लगाना पड़े और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जनता सरकार और अपने जनप्रतिनिधियों से आशावान है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है। मंत्री ने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीरता बरतने की अपील की।
जनता दरबार में मांडर प्रखंड के बीडीओ सहित सभी विभागीय अधिकारी के अलावे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, जमील मल्लिक, सरिता तिग्गा, सेराफिना मिंज, शमीम अख्तर सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
