
-प्रागैतिहासिक लखुड़ियार गुफा के शैल चित्रों की दी जानकारी
देहरादून, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड राज्य के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य में पर्यटन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की उपराष्ट्रपति काे जानकारी दी औरउत्तराखंड आने का उन्हें न्योता भी दिया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात के दौरान सतपाल ने उत्तराखंड के कार्तिकेय स्वामी मंदिर के साथ अल्मोड़ा स्थित प्रागैतिहासिक लखुड़ियार गुफा के शैल चित्रों की जानकारी भी दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
