Madhya Pradesh

मंत्री सारंग ने सफाई मित्रों के साथ किया श्रमदान, लोगों से की स्‍वच्‍छता में योगदान देने की अपील

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सफाई मित्रों के साथ किया श्रमदान

प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत संकल्प बन चुका देशव्यापी जनआंदोलन : मंत्री सारंगभोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 के समक्ष स्वच्छोत्सव- स्वच्छता ही सेवा 2025 में सहभागिता की। मंत्री सारंग ने प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 के समक्ष सफाई मित्रों एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया स्वच्छ भारत का संकल्प देशव्यापी जनआंदोलन का रूप ले चुका है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का साझा दायित्व और राष्ट्र सेवा का मार्ग है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जनभागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियां कम होती हैं, बल्कि यह समाज के स्वस्थ और समृद्ध भविष्य का भी आधार बनता है।

उन्हाेंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि जब हम व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता को अपनी आदत बनाएंगे, तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई मित्र एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में विभिन्न प्रकार के सेवा, स्वच्छता और समाजोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

____________

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top