

अलवर , 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के तीसरे सोमवार को अलवर स्थित ऐतिहासिक त्रिपोलिया महादेव मंदिर में देवस्थान विभाग की ओर से रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी मंदिर पहुंचे।
लेकिन सबसे खास दृश्य उस समय देखने को मिला जब मंत्री ने वीआईपी सुविधा का लाभ न लेते हुए, आम श्रद्धालुओं की लंबी कतार में स्वयं खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।
श्रद्धालुओं ने मंत्री की सादगी की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा दृश्य था, जब नेता नहीं बल्कि एक श्रद्धालु खड़ा था – सबके साथ, सबके बीच।
मंदिर महंत जितेंद्र खेडापति ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक रुद्री पाठ का कार्यक्रम किया गया। जिसमें पहले गणेश पूजन हुआ। फिर विभिन्न प्रकार के फलो के रस से अभिषेक किया गया। इसके पश्चात वन मंत्री संजय शर्मा ने जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धांलुओं की सुबह से भीड़ थी। भक्तों की भीड़ को नियंत्रण के लिए मंदिर प्रन्यास की ओर से महिला व पुरुष सेवादार लगाए गए। कार्यक्रम समापन कन्याओं का पूजन कर उपहार दिए गए। साथ ही हरियाली राजस्थान को ध्यान में रखते हुए निशुल्क पौधों का वितरण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
