RAJASTHAN

खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर से लौटे मंत्री, सड़क मार्ग से डीग पहुंचे

5b94b764c75c3614b6e01afc0b4679ac_1292688946.jpg

जयपुर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सोमवार को अपना जन्मदिन मनाने के लिए तीन मंत्रियों के साथ जयपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा नगर (डीग) रवाना हुए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, बेढम के साथ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सहकारिता मंत्री गौतम दक और उद्योग एवं खेल राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बिश्नोई हेलिकॉप्टर में सवार थे। दोपहर डेढ़ बजे जयपुर से उड़ान भरने के करीब 40 मिनट बाद, अलवर के नजदीक मौसम अचानक बिगड़ गया। घने बादलों और खराब दृश्यता के कारण पायलट ने आगे की उड़ान को असुरक्षित बताया और जयपुर लौटने का निर्णय लिया।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति लेने के बाद हेलिकॉप्टर को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया और दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर यह सुरक्षित रूप से जयपुर के एवन हेलीपैड, मलिकपुर में लैंड हुआ। इसके बाद मंत्री बेढम, गौतम दक और झाबर सिंह खर्रा सड़क मार्ग से डीग रवाना हुए, जबकि कृष्ण कुमार बिश्नोई दिल्ली के लिए निकल गए।

एवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि उड़ान से पहले मौसम साफ था और अलवर तक किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई थी। हालांकि, अलवर से आगे मौसम बिगड़ गया और घने बादलों के कारण उड़ान भरना सुरक्षित नहीं था। ऐसे में पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जयपुर लौटने का फैसला किया।

इधर, मंत्री जवाहर सिंह बेढम के जन्मदिन पर नगर (डीग) में जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से बेढम अपने निर्धारित वक्त पर डीग नहीं पहुंच सके।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top