नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण मंत्री और दिल्ली सरकार की रामलीला समिति के अध्यक्ष रविंद्र इंद्राज सिंह एवं समिति सदस्यों ने सोमवार को सचिवालय में सभी जिलों के डीएम, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी रामलीला आयोजनों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। रविंद्र इंद्राज ने आयोजन को सेवा पखवाड़े के दौरान होने वाले कार्यक्रमों से जोड़कर जनसहयोग से सफल बनाने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण मंत्री ने बैठक में प्रत्येक जिले में सक्रिय रामलीला समितियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने और सभी आवश्यक अनुमतियों को समयबद्ध तरीके से जारी करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दिए। बीते वर्षों में प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए इस वर्ष विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में रविंद्र इंद्राज ने आयोजकों से जुड़ी सभी रियायतों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों को लागू करने के लिए कहा। साथ ही बैठक में पिछले वर्षों के सिक्योरिटी रिफंड बकाया होने की शिकायतों पर रविंद्र इंद्राज ने निर्देश दिए कि उनके भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही आगे से यह समस्या आयोजकों को न हो, इसके लिए एसओपी बनाकर तय समय में सिक्योरिटी रिफंड सुनिश्चित करें। समाज कल्याण मंत्री ने रामलीला आयोजन की मंजूरी के साथ झूलों एवं अन्य मनोरंजन साधनों की मंजूरी प्रक्रिया में भी समन्वय बनाकर सहयोग करने के निर्देश सभी डीएम को दिए।
कैबिनेट मंत्री ने आयोजन स्थलों पर सफाई, फॉगिंग, अस्थायी शौचालय, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, फायर ब्रिगेड, पुलिस एवं ट्रैफिक प्रबंधन की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन स्थल के मार्ग में सड़कों में यदि मरम्मत की आवश्यकता हो तो यह कार्य, तत्काल करने के निर्देश दिए।
रविंद्र इंद्राज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़ा के स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों को रामलीला आयोजनों से जोड़ने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि रामलीला कार्यक्रमों में वोकल फॉर लोकल, स्वच्छता, जल संरक्षण और हरित दिल्ली जैसे जन-संदेशों का व्यापक प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
