Madhya Pradesh

मंत्री राकेश सिंह व विधायकों ने किया फ्लाई ओवर का निरीक्षण

मंत्री राकेश सिंह व विधायकों ने किया फ्लाई ओवर का निरीक्षण

जबलपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं मदनमहल से दमोह नाका फ्लाईओवर 11 सौ करोड़ से अधिक लागत वाले एलिवेटिड कॉरीडोर के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम आगामी 23 अगस्त को प्रस्तावित है। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 12 से 2 के बीच होगा। इसके बाद आमजन फ्लाईओवर से आ जा सकेंगे। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में इसका लोकार्पण होगा। समारोह में जिले के प्रभारी और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना जताई जा रही है।

लोकार्पण से पूर्व बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया जनों ने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सिंह ने अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए फ्लाई फ्लाईओवर निर्माण को लेकर आवश्यक चर्चा की। उन्होंनें इसकी भूमिका बनने से लेकर शुरुआत होने और काम काज के तरीकों, एक्सपर्ट की राय सहित कई तकनीकी पक्षों को रखा। इस संबंध में परियोजना निदेशक एनएचएआई अमृत लाल साहू ने कहा कि आज 20 अगस्त के रात्रि 12 बजे से 23 अगस्त को कार्यक्रम संपन्न होने तक निर्धारित स्थल गुलजार होटल के सामने स्थित मदनमहल चौक से शास्त्री ब्रिज चौक तक के यातायात को डायवर्ट किया जाकर अन्य दिशा में सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जाना संभव हो सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top