बरपेटा (असम), 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बरपेटा में आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री कौशिक राय पहुंचकर बरपेटा जिले के सुलभ मूल्य की दुकानों और सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बरपेटा जिला पुस्तकालय प्रेक्षागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
बैठक के बाद मंत्री कौशिक राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाली पहली नवंबर से राज्य सरकार राशन कार्ड के माध्यम से प्रत्येक परिवार को चावल के साथ हर महीने सस्ते दाम पर दाल, चीनी और नमक प्रदान करेगी।
इस योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को सस्ती दर पर 1 किलोग्राम दाल, 1 किलोग्राम चीनी और 1 किलोग्राम नमक प्रदान किया जाएगा। मंत्री कौशिक राय ने टिप्पणी की कि इस योजना से राज्य के 70 लाख लोग लाभान्वित होंगे। मंत्री कौशिक राय ने कहा कि खुले बाज़ार की तुलना में कम मूल्य और सरकारी सहायता वाले इस सामान की आपूर्ति लोगों को पर्याप्त राहत देगी। असम में 70 लाख लोगों के राशन कार्ड हैं और मंत्री ने बताया कि वे सभी यह सामान प्राप्त करेंगे।
बैठक में जिला आयुक्त के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और खाद्य एवं नागरिक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
