Delhi

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने की एनएचएआई के अधीन चल रहीं परियोजनाओं की समीक्षा

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह गुरुवार को यूटी-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता  करते हुए

नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरुवार को यूटी-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधीन चल रहीं महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करना और उनकी गति को तेज करना रहा। चर्चा का प्रमुख केंद्र हाल ही में उद्घाटित अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) कॉरिडोर रहा। यह कॉरिडर दिल्ली की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाने जा रहा है।

बैठक में प्रवेश साहिब सिंह ने यूईआर-2 कॉरिडोर पर निगरानी कैमरे, पर्याप्त स्टाफ, पेट्रोलिंग वैन तैनात करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्रियों को विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं मिलें। हमारा लक्ष्य लोगों को सुविधाजनक, सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा का अनुभव करना है।

मंत्री ने कहा कि एनएचएआई को तुरंत सर्विस रोड का निर्माण करना चाहिए ताकि आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यूईआर-2 तक सुगम और सुरक्षित पहुंच मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय कनेक्टिविटी के साथ-साथ कॉरिडोर पर यातायात प्रबंधन भी बेहतर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने नांगली सकरावती गांव में पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया है, जिससे परियोजना का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हल हो गया है।

बरसात के मौसम में जलभराव से बचने के लिए मंत्री ने कराला–कंझावला रोड, मुंडका–कराला रोड और बारवाला गांव के पास स्थायी और मजबूत ड्रेनेज सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि यह समाधान अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी होना चाहिए। यूईआर-2 के पैकेज-5 की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रवेश साहिब सिंह ने बीएसईएस को ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉलेशन तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया और एनएचएआई को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के साथ समन्वय करने के आदेश दिए।

बैठक में एनएचएआई, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, दिल्ली जल बोर्ड, पर्यावरण विभाग, एमसीडी, राजस्व विभाग और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने दोहराया कि विभागों के बीच तालमेल ही परियोजनाओं को समय पर और उच्चतम गुणवत्ता के साथ पूरा करने की कुंजी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top