Delhi

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने किया बक्करवाला सीएंडडी अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण

बक्करवाला सीएंडडी अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का गुरुवार को निरीक्षण करते लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह

नई दिल्ली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरुवार को बक्करवाला में निर्माण एवं विध्वंस (सीएंडडी) अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण किया। इसकी जानकारी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के एक्स अकाउंट पर साझा की गई है।

मंत्री प्रवेश साहिब सिंह पोस्ट करते हुए कहा कि यहां निर्माण से जुड़े अपशिष्ट को सुनियोजित तरीके से प्रोसेस कर उसे ईंटों, टाइल्स और अन्य निर्माण सामग्रियों में परिवर्तित किया जा रहा है, जो पर्यावरण-संवेदनशील विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने अधिकारियों के साथ इस विषय पर भी विस्तार से चर्चा की कि कैसे इस प्रकार के अपशिष्ट का और भी व्यापक स्तर पर अन्य क्षेत्रों में पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर 2023 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सीएंडडी अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया था। इस संयंत्र की प्रसंस्करण क्षमता 2,000 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। बुराड़ी के निकट जहांगीरपुरी में स्थित यह संयंत्र शहर के विभिन्न भागों में उत्पन्न होने वाले अपशिष्ट का कुशलतापूर्वक निपटान कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top