Assam

कोकराडंगा का मंत्री पीयूष हज़ारिका ने किया दौरा, जिओ मेगा ट्यूब से होगा स्थायी तटबन्ध निर्माण

Assam Water Resources Minister Pijush Hazarika During the Visit of Kokradanga.

धुबड़ी (असम), 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के जल संसाधन मंत्री पीयूष हज़ारिका ने आज दक्षिण सालमारा–मानकाचर ज़िले के कोकराडंगा क्षेत्र का दौरा किया, जहां ब्रह्मपुत्र नदी के तेज़ कटाव से भारी क्षति हुई है। क्षेत्र के लगभग 400 मीटर हिस्से को नदी ने काट लिया है, जिससे आसपास के इलाकों पर संकट मंडरा रहा था।

मंत्री हज़ारिका स्पीडबोट से धुबड़ी से पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से बातचीत की। विभागीय अभियंता और ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि लगभग 500 मीटर क्षेत्र में मज़बूत स्थायी सुरक्षा कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने बताया कि कोकराडंगा में कटाव से बचाव के लिए 50 जिओ मेगा ट्यूब इसी बीच पहुंचाए जा चुके हैं और कल से ही कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि असम में अब नए तटबंधों के निर्माण में जिओ मेगा ट्यूब का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है ताकि तटबंध अधिक मज़बूत बन सकें।

आगे की योजना का उल्लेख करते हुए हज़ारिका ने कहा कि राज्य में लगभग 4000 किलोमीटर पुराने तटबंधों को भी दोहरी जिओ ट्यूब तकनीक से मज़बूत बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में सरकार ने बाढ़ और कटाव नियंत्रण के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य किया है और उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top