Assam

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मंत्री पीयूष हजारिका ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर असम के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका द्वारा शुभकामना संदेश के साथ साझा तस्वीर।

गुवाहाटी, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया जगत तथा समाचार सेवा से जुड़े सभी पत्रकारों और कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत में मीडिया का ऐतिहासिक महत्व रहा है और सत्यनिष्ठ तथा शुद्ध पत्रकारिता लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाती है। मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाचार परिवेश एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।

हजारिका ने राज्य के पत्रकारों से अपील की कि वे मीडिया की गरिमा और परंपरा को बनाए रखते हुए और अधिक जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं जारी रखें।

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश