
भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस पर मारपीट का आरोप
मीरजापुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कटरा कोतवाली परिसर शनिवार को सियासी संग्राम का अखाड़ा बन गया। राज्यमंत्री सोहन श्रीमाली भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र में किसी मामले को लेकर पुलिस ने बीजेपी नगर पूर्वी के महामंत्री व अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह के साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया।
घटना की जानकारी मिलते ही माहौल गरम हो गया। राज्यमंत्री और कार्यकर्ता धरने पर बैठकर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश करने लगे।
भाजपा नेताओं का कहना था कि जब तक आरोपी उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। बढ़ते दबाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने तत्काल उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया।
धरना खत्म कराने और माहौल शांत कराने के लिए पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
