
वाराणसी,03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सारनाथ स्थित सारंगनाथ मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में आयोजन संस्था से जुड़े पदाधिकारियों और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ राज्यमंत्री ने सामूहिक पौधरोपण के बाद रुद्राभिषेक में भी सहभागिता की।
कार्यक्रम में वेटरन खिलाड़ी, रवि कुमार मिश्रा, स्थानीय पार्षद, भाजपा के मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर आयोजक संस्था ने आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
