Madhya Pradesh

शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की लैब का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

मंत्री टेटवाल ने शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की लैब का किया उद्घाटन

भोपाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने सोमवार को उज्जैन स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में सीमेंस कम्पनी के सीएसआर फण्ड से निर्मित अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान जॉइंट डारेक्टर सुनील कुमार ललावत, आईएमसी चेयरमैन राजेश गर्ग, विधायक अनिल जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि मैं विद्यार्थी जीवन में आईटीआई करके भविष्य निर्माण के बारे में सोचता था, आज सभी के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेरी पहचान आईटीआई से है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कहा कि आईटीआई के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सभी अत्याधुनिक ट्रेड के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इससे विद्यार्थी स्वरोजगार स्थापित कर, समर्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईटीआई के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। आईटीआई के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को पारंपरिक एवं अत्याधुनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्रों को अत्याधुनिक ट्रेड्स में प्रशिक्षण मिले इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना मध्य प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। कौशल विकास के तहत यह अत्याधुनिक प्रयोगशाला युवाओं को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगी। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण भोपाल में कराया है। इसमें छात्र कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंडस्ट्री 4.0, रोबोटीक, ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित कई अत्याधुनिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। ग्लोबल स्किल पार्क में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट तो होगा ही साथ ही व्यक्ति अपना स्वरोजगार भी स्थापित कर सकेगा।

मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। साथ ही बेटियों को भी सशक्त बनाने में अहम योगदान निभा रही है। इसी के चलते प्रदेश में बेटियों को 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। भारत के बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपना नाम रोशन कर रही हैं। ————————-

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top