
जौनपुर, 27 जुलाई, (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 69 लाख रुपए की लागत से बनाने वाली तीन सड़कों के परियोजना का रविवार को शिलान्यास किया।जिन सड़कों का शिलान्यास किया, उसमें प्रमुख रूप से मोहल्ला कालीकुती में मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग पर मंशा देवी मंदिर के सामने से परमानतपुर हरिजन बस्ती तक नाली व इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य अनुमानित लागत 25.03 लाख, वार्ड रामनगर में मेन रोड महिला थाने के सामने से भगौती कालोनी सुभाष गौड़ के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली का निर्माण कार्य अनुमानित लागत 21.85 लाख, वार्ड रामनगर में भागोती काॅलोनी में भगवान दास के घर से भैयालाल सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 22.29 लाख है।शिलान्यास के दौरान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, यदि आपको लगता है कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही हो रही है अथवा मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं हो रहा है तो उसकी जानकारी आप हमें दीजिए, संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से ओपी नेता, मनीष श्रीवास्तव, सरस गौन, जयविजय सोनकर, मण्डल अध्यक्ष कमलेश निषाद, सभासद सीपीन सिंह, दीपक मिश्रा, सरोज सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
