Uttar Pradesh

मृतक परिवारों को राज्यमंत्री ने दिया चार-चार लाख की आर्थिक मदद

आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव
आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को आकाशी बिजली गिरने से मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद की। सदर विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज तहसील के अंतर्गत गयासपुर, नोनारी ग्राम के निवासी बहादुर पुत्र रामदास एवं सदर तहसील के अंतर्गत गोसाईपुर, सुल्तानपुर गौर ग्राम के निवासी किसन पुत्र लालमन और अतुल पुत्र बुद्धिराम का विगत दिनों आकाशीय बिजली की चपेट से आने से निधन हो गया था।

खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव आकाशीय बिजली से मृतक इन तीनों के गांव पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट किया। आकाशीय बिजली से मृतक बहादुर की पत्नी लालती को, मृतक अतुल के पिता बुद्धिराम को एवं मृतक किसन की माता जैमुरता को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेद्र मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top