Uttar Pradesh

परिवहन राज्यमंत्री ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन, विन्ध्याचल में बनेगा अत्याधुनिक रोडवेज स्टैंड

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह।

मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह मंगलवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे और विधिवत पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन के बाद होटल रत्नाकर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र जो भी प्रस्ताव भेजेंगे, उस पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मीरजापुर का रोडवेज बस स्टैंड एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। इसके लिए कंपनी नियुक्त हो चुकी है और टेंडर भी जारी किया जा चुका है। नए रोडवेज परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए होटल, मॉल, लॉज, रेस्टोरेंट और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 43 जिलों में एयर कंडीशन बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जिनके तैयार होते ही विंध्याचल को भी दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि विन्ध्य क्षेत्र में यात्री सुविधाओं का स्तर बड़े शहरों की तरह आधुनिक और समुचित बनाया जाएगा, जिससे यहां आने वाले भक्तों और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top