


अलवर , 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
मुख्य समारोह में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 प्रतिभाओं व संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।उन्होंने मतदान की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता को व्यवहार में लाने हेतु संकल्प लेने के लिए प्रेरित भी किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कायथवाल ने राज्यपाल के अभिभाषण का पठन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला,पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, बबिता शर्मा, यूआईटी सचिव धाइगुडे स्नेहल नाना, सीईओ जिला परिषद गौरव रविंद्र सालूखे सहित अधिकारी, कार्मिक, जनप्रतिनिधि,आम नागरिक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहें।
इन्हे किया सम्मानित
मुख्य अतिथि वन मंत्री संजय शर्मा ने आदिनाथ पब्लिक स्कूल अलवर की छात्रा आदिति राजोरिया को वर्ष 2024-25 में सीबीएसई कक्षा 12 (ह्यूम्निटी) में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं नेशनल साइंस ओलम्पियाड 2022 में 264वां स्थान व जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2023 में स्लोगन लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने, नगर पालिका राजगढ के सफाई कर्मचारी जुगनू प्रसाद को कुएं व बोर में गिर व्यक्तियों व जानवरों को रेस्क्यू में महत्वपूर्ण योगदान करने, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मणगढ व गोविन्दगढ डॉ. रूपेन्द्र कुमार शर्मा को आयुष्मान योजना जिला स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया। इसकेे अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अलवर के कनिष्ठ सहायक मोहित अवस्थी को उत्कृष्ट कार्य करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईटेडा लक्ष्मणगढ के नर्सिंग अधिकारी योगेश कुमार शर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने, कृषि पर्यवेक्ष दिनेश सैनी को उत्कृष्ट कार्य करने, लेक पैलेस सिलीसेढ के प्रबंधक उत्तम चंद शर्मा को पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ प्रारूपकार देवेन्द्र कुमार वाजपेयी को विभाग में निर्माण कार्यों से संबंधित जिला मैप व अन्य मैप कम्प्यूटीकरण तैयार करने, वन विभाग के वन रक्षक देवेन्द्र कुमार को वानिकी एवं वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने, नगर विकास न्यास के कनिष्ठ सहायक (निजी सहायक) पुरूषोत्तम नारायण शर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने, मेवात बालिका आवासीय विद्यालय मानकपुर की अध्यापिका राजकुमारी को नामांकन बढाने व शत-प्रतिशत परिणाम देने में उत्कृष्ट कार्य करने, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मन्नी का बड की कनिष्ठ सहायक आकांक्षा शर्मा को एससीईआरटी उदयपुर द्वारा आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं को प्रशिक्षित कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान दिलाने एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने, स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ के छात्र सर्वांग जैन को वर्ष 2025 में दसवी बोर्ड में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने एवं छात्रा भाव्या शर्मा को वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने, वी फॉर यू संस्थान अलवर को हर घर नशा मुक्ति अभियान में महत्वपूर्ण योगदान करने, जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रहलाद को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 व जेएसजेबी में उत्कृष्ट कार्य करने, नगर निगम अलवर के सफाई कर्मचारी नितिन कुमार चाँवरिया एवं सफाई कर्मचारी राखी
को उत्कृष्ट कार्य करने, राजीव गांधी सामान्य चिकित्सा अलवर के कनिष्ठ विशेष फोरेंसिक मेडिसिन डॉ. प्रेमचन्द सैनी को मेडिको लीगल केसेज, पोस्ट मार्टम, पोक्सो केसेज के त्वरित निस्तारण करने, विधि शाखा कलक्ट्रेट अमित चौधरी को लाइट्स सॉफ्टवेयर पर अपडेशन में उत्कृष्ट कार्य करने, ग्रामोदय सामाजिक संस्थान थानागाजी के केदार श्रीमल को जल संरचना निर्माण इकाइयों एवं 50 हजार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान करने, लक्ष्मणगढ तहसील की पटवारी सीमा देवी को फार्मर रजिस्ट्री अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय अलवर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र कुमार आर्य, वरिष्ठ सहायक पुष्पेन्द्र कुमार को उत्कृष्ट कार्य, राजकीय सामान्य चिकित्सालय के फार्मासिस्ट राजेश कुमार शर्मा को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा राजकीय सामान्य चिकित्सालय के फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, तत्परता, सत्यनिष्ठा तथा निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
