Jharkhand

रक्षा राज्य मंत्री ने 75 साहित्यकारों को किया सम्मानित

साहित्‍यकारों को सम्‍मानित करते सेठ

रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन को पूरे देश में सेवा पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सोमवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पंडरा स्थित आवास पर इस पर्व पर एक पहल की गयी। इसके तहत निर्णय लिया गया कि विभिन्न माध्यमों से समाज की सेवा कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाए। इसी के तहत सेठ के आवास पर रांची के 75 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर कर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू सहित कई लोग मौजूद रहे। संठ ने कहा कि साहित्य के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे ऐसे साहित्यकारों को सम्मानित कर, हम सब गौरवान्वित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top