कोरबा, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिले के एसईसीएल दीपका क्षेत्र में 30 जून सोमवार को कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का प्रवास को लेकर सभी कर्मियों में अलर्ट मोड पर आ चुके है।
एसईसीएल दीपका क्षेत्र में कोयला राज्य मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रबंधन में हलचल तेज हो गई है। मंत्री के आगमन से पहले ही जगह-जगह लीपापोती और दिखावटी सजावट का दौर शुरू हो गया है। वर्षों से खस्ताहाल पड़ी बाउंड्री वॉल और परिसर में आनन-फानन में पुताई का काम कराया जा रहा है ताकि दौरे के दौरान सब कुछ चमकदार नजर आए।
इन तैयारियों पर लाखों से करोड़ों रुपये तक का व्यय किया जा रहा है, जबकि यह खर्च सीधे तौर पर पैसे की बर्बादी माना जा रहा है। क्षेत्र के लोग और कर्मचारी इस सतही सौंदर्यीकरण को दिखावा बता रहे हैं। एक कर्मचारी ने कहा कि, असल में सुधार की कोई मंशा नहीं है, सिर्फ दिखावे के लिए रंग-रोगन कर मंत्री को गुमराह करने की तैयारी है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
