
पश्चिम चंपारण,21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पश्चिम चम्पारण की जनता के लिए बेहतर रेल सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। राज्यमंत्री ने रेल मंत्री से स्थानीय निवासियों की ज़रूरतों पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी।
सबसे पहले सिकटा स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन का ठहराव स्वीकृत करने के लिए रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद देकर इसी स्टेशन पर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की, ताकि दिल्ली जाने वाले यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके।पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में 9 महत्वपूर्ण रेलवे फाटकों पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की , ताकि ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से लोगों को राहत मिल सके।हरिनगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 8 प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ।
बगहा स्टेशन की व्यावसायिकऔर भौगोलिक महत्ता को देखते हुए यहाँ 4 अतिरिक्त एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा हो।इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव चमुआ स्टेशन पर करने का आग्रह किया , जिससे मरीजों और आम यात्रियों को राज्य की राजधानी पटना जाने में आसानी हो।वहीं चनपटिया स्टेशन के पास तिवारी टोला में बगहा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की।
बगहा स्टेशन की व्यावसायिक और भौगोलिक महत्ता को देखते हुए यहाँ 4 अतिरिक्त एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की , जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा हो।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन पर यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कोयला और खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रेल मंत्री के इस सकारात्मक रुख और सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होगा और पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में रेल सुविधाओं का एक नया अध्याय जुड़ेगा, जिससे क्षेत्र की जनता का जीवन और सुगम होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
