Madhya Pradesh

अनूपपुर: राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा का किया औचक निरीक्षण

राज्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के औचक निरीक्षण के दाैरान

चिकित्सकों और स्टाफ को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की दी सलाह

अनूपपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कोतमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिसिन कक्ष, बाह्य रोगी वार्ड, जनरल वार्ड, आंख जांच कक्ष तथा दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया।

राज्य मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने मरीजों को समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन को दिए।

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा आवश्यक संसाधनों के सुचारू संचालन पर बल दिया। मौजूद चिकित्सकों और स्टाफ को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सलाह दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top