
बलरामपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज शनिवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर है। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार, मंत्री नेताम आज शनिवार को 8.15 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान, 12 बजे बलरामपुर जिले के ग्राम डौरा में आगमन एवं तहसील कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद 3.30 बजे ग्राम डिंडो में ग्रामीण बैंक का उद्घाटन एवं वन विभाग द्वारा आयोजित चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मंत्री नेताम अपने गृह ग्राम सनवाल के लिए रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
