Madhya Pradesh

मंत्री नागर सिंह चौहान ने उमरिया में आंगनबाड़ी भवन का किया लोकार्पण

मंत्री नागर सिंह चौहान ने उमरिया में आंगनबाड़ी भवन का किया लोकार्पण

– आंगनबाड़ी को बताया बुनियादी शिक्षा का आधार

भोपाल, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने शनिवार को करकेली विकासखंड की ग्राम पंचायत किरनताल कला में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने छोटे बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजें, जहां बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही बुनियादी ज्ञान देकर आगे की शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।

मंत्री चौहान ने कहा कि बैगा समुदाय की मुखियाओं को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर होकर घर-परिवार का संचालन सुचारु रूप से कर रही हैं। प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत मकान निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामों में पक्की सड़कों का निर्माण, मुफ्त राशन वितरण एवं बच्चों की शिक्षा के लिए प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूल तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मंत्री चौहान ने नशा मुक्त जीवन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा शारीरिक नुकसान के साथ ही पारिवारिक कलह का कारण बनता है, इसलिए इसे त्यागना आवश्यक है।

प्रभारी मंत्री चौहान ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पौध-रोपण भी किया। कार्यक्रम में बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जन-प्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह और नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top