Jharkhand

नेमरा में हुआ सड़क जाम, ट्रैफिक व्यवस्था देखने सड़क पर उतरे मंत्री

गाड़ियों को पार्किंग में लगवाते योगेंद्र प्रसाद
गाड़ियों का निरीक्षण करते मंत्री योगेंद्र प्रसाद
ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण करते मंत्री योगेंद्र प्रसाद
लगी गाड़ियों की लंबी कतार

रामगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म शनिवार को नेमरा में हो रहा है। यहां पूरे देश से कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं। गोला से नेमरा तक की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। पूरे रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। गाड़ियों की लंबी कतार को पार्किंग तक पहुंचाने के लिए पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद खुद ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए सड़क पर उतरे। उन्होंने कई स्थानों पर गाड़ियों को सुचारू रूप से चलने का निर्देश दिया। आम नागरिकों से भी ओवरटेक नहीं करने की अपील की। यहां तक कि चेक पोस्ट पर वह खुद रूक कर गाड़ियों को पार्किंग में लगवाते नजर आए।

यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top