Bihar

नालंदा में 4.85 करोड़ की सड़कों का मंत्री ने किया शिलान्यास

सड़क का शिलान्यास करते मंत्री

नालंदा, बिहारशरीफ 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रवण कुमार ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में कुल 4 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें टी-01 से यमुनापुर डीह, डीपीएस मेयार से सरदार बिगहा, सोहसराय-नूरसराय पथ से जयप्रकाशपुर, अंधना बारा से झामा, तथा अंधना बारा रोड से झामा डीह तक बनने वाली सड़कों का निर्माण शामिल है।

मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार की नीतियों का लाभ आज हर गांव और हर मोहल्ले तक पहुँच रहा है। बिहार ने बीते वर्षों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाभारत के अर्जुन की तरह एक लक्ष्य पर केंद्रित होकर बिहार के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है। उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण आज बिहार की सूरत बदली है और राज्य को नई पहचान मिली है। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार पहल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में सूबे में सड़कों का जाल बिछ रहा है, जिसके चलते अब गांव भी शहर से सुंदर और सुविधाजनक बनते जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top