Delhi

मंत्री कपिल मिश्रा ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा

तीन मूर्ति मार्ग स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करते दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, साथ में गायक एवं संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को तीन मूर्ति मार्ग स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध गायक एवं संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया भी उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री कपिल मिश्रा ने संग्रहालय की विभिन्न तकनीकी विशेषताओं और गैलरियों का गहन अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित 14 अत्याधुनिक गैलरियां हैं, जो भारत के राजनैतिक इतिहास को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती हैं। संग्रहालय की विशेषताओं में 6डी हेलिकॉप्टर राइड, इंटरैक्टिव जोन, वर्चुअल फोटो सेशन, हैंडराइटिंग रोबोट, टाइम मशीन, 3डी नेशनल एम्बलम और काइनेटिक एलईडी लाइट्स से युक्त राष्ट्रीय ध्वज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय न केवल हमारे देश के इतिहास को जीवंत करता है बल्कि यह युवाओं को प्रेरणा देने का भी एक माध्यम है। यह भारत के महान नेताओं की यात्राओं और योगदान का सजीव दस्तावेज है। हर भारतीय को यहां आकर भारत के गौरवशाली नेतृत्व की झलक अवश्य देखनी चाहिए।

इसके साथ ही मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि कर्तव्य पथ, भारत मंडपम, प्रधानमंत्री संग्रहालय, डॉ. आंबेडकर स्मारक जैसे आधुनिक भारत की पहचान वाले पर्यटक स्थलों पर देशभर से लोग आएं। इसी क्रम में आज मशहूर गायक हिमेश रेशमिया जी के साथ दिल्ली के प्रमुख टूरिज्म स्मारक प्रधानमंत्री संग्रहालय में जाना हुआ। देश की राजनीति, इतिहास, संस्कृति, सभ्यता को दर्शाते ये नए पर्यटक स्थल दिल्ली की पहचान हैं। हिमेश के साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय जाकर हमने इस अभियान की शुरुआत की है। आप सभी दिल्ली के इन पर्यटन स्थलों पर जरूर जाएं।

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top