Delhi

मंत्री कपिल मिश्रा ने तीज महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर की बैठक

दिल्ली सचिवालय में बुधवार को तीज महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक करते मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को तीज महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर दिल्ली सचिवालय में बैठक की। इस बैठक में ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा राय समेत भाजपा की महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं और महिला संगठनों की प्रतिनिधि भी मौजूद रहीं। बैठक में 25 से 27 जुलाई को पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में होने जा रहे तीज महोत्सव को लेकर रचनात्मक सुझावों पर चर्चा की गई।

मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि बैठक में कई नए विचार भी सामने आए जिनमें महिलाओं को पारंपरिक चूड़ियां और दुपट्टे भेंट करना, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट लगाना ताकि सोशल मीडिया के जरिये उत्सव की झलकियां अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इसके साथ ही कम से कम 20 झूले लगवाएं जाएं ताकि महोत्सव में पहुंचने वाली हरेक महिला को पारंपरिक उल्लास का अनुभव हो सके।

इसके अलावा लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित करने और ‘बुक माय शो’ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रचार करने के सुझाव भी मिले। बैठक में भाजपा की महिला मोर्चा की तरफ से महिलाओं द्वारा संचालित स्टॉल्स पर विशेष छूट देने का भी प्रस्ताव रखा गया।

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इस बार का तीज महोत्सव ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस महोत्सव फिल्मी कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हमें दिल्ली की महिलाओं की इस तीज महोत्सव में बड़े पैमाने पर भागीदारी की उम्मीद है। हमारा प्रयास है कि तीज महोत्सव परंपरा, उत्सव और सामुदायिक गौरव का प्रतीक बने।

उन्होंने कहा कि हरियाली तीज को लेकर आज एक सार्थक चर्चा हुई। हम चाहते हैं कि तीज महोत्सव श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाए। आज की बैठक में जन सहभागिता पर जोर दिया गया ताकि यह उत्सव सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव बने।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top