Delhi

मंत्री कपिल मिश्रा ने सादतपुर में पीएनजी गैस पाइप लाइन कार्य का किया शुभारंभ

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सादतपुर में पीएनजी गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य के शुभारंभ के दौरान  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनते मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सादतपुर में पीएनजी सुविधा के लिए गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया l मंत्री कपिल मिश्रा ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी यहां सुना।

कपिल मिश्रा ने यहां क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा। पीएनजी आपूर्ति की सुविधा से लोगों का पैसा भी बचेगा और सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। सादतपुर क्षेत्र के के, एल, एम, एन ब्लॉक में पाइप लाइन बिछाने के कार्य चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा और 6 महीने में पीएनजी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पीएनजी आपूर्ति पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में सादतपुर के के, एल, एम और एन ब्लॉकों एवं सादतपुर एक्सटेंशन के बी. ब्लाक से पीएनजी सुविधा हेतु पाइप लाइन बिछाने हेतु कार्य आज से शुरू किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि जल्द ही यह पीएनजी सुविधा करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सोनिया विहार एवं सोनिया विहार एक्सटेंशन, सभापुर, खजूरी खास, बिहारीपुर, शेरपुर, तुकमीरपुर, सादतपुर के ए से लेकर एफ तक सभी ब्लॉक, मिलन गार्डन, दयालपुर ई एवं एफ ब्लॉक, श्रीराम कॉलोनी, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुकुंद विहार, वेस्ट करावल नगर, अंकुर एन्क्लेव, वेस्ट कमल विहार और चांद बाग तक विस्तारित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top