Delhi

मंत्री कपिल मिश्रा ने तीन दिवसीय वैश्विक वन्यजीव मेले का किया शुभारंभ

कांस्टीट्यूशन क्लब में  शुक्रवार को तीन दिवसीय वैश्विक वन्यजीव मेले को संबोधित करते दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में तीन दिवसीय वैश्विक वन्यजीव मेले का शुभारंभ किया। दिल्ली का पर्यटन विभाग एशियन एडवेंचर्स के साथ मिलकर इस वैश्विक वन्यजीव मेले का आयोजन कर रहा है।

मंत्री मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन शहर में वन्यजीव और पारिस्थितिकी पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देगा। इस कार्यक्रम में दुनिया के प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और इको-टूरिज्म विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्यटन मुख्‍य रूप से ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों (लाल किला से कुतुब मीनार) पर केंद्रित रहा है, पिछले सरकारों ने वन्यजीव पर्यटन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। यह तीन दिवसीय वैश्विक वन्यजीव मेला 12 अक्‍टूबर तक चलेगा।

मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रकृति, पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के इस अद्भुत आयोजन में शामिल हुई है। दिल्ली को इको-टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में यह हमारा बड़ा कदम है।

————-

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top