
भाेपाल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में उनके बंगले का घेराव किया, इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए विजयवर्गीय के पाेस्टर पर प्रतिकात्मक लंबी जुबान का गंगाजल से शुद्धिकरण किया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को रोका, लेकिन कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। कांग्रेस का कहना है कि मंत्री का बयान महिलाओं और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का अपमान है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रवीण सक्सेना कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर अनर्गल बातें की है। मंत्री की जुबान से हमेशा संस्कारहीन बातें ही निकलती हैं, इसलिए गंगाजल से उनकी जुबान को धोया गया है ताकि आगे वह प्रदेश की भलाई और जनता के हित की बातें करें। उन्हें मंत्री जनता की सेवा के लिए बनाया गया है, न कि भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्तों पर नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर उंगली उठाने के लिए। विशेष रूप से नवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं-बहनें एवं बेटियां इस विरोध में शामिल हुईं और बहन-बेटियों के अपमान को लेकर मंत्री विजयवर्गीय के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया।
भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि ‘गाली देना भाजपा नेताओं की आदत बन गई है। यह लोग न केवल व्यवहार से, बल्कि शब्दों से भी अशालीन हैं। भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते पर इस तरह की टिप्पणी करना क्या कैलाश विजयवर्गीय को शोभा देता है? क्या उनके घर में बहन-बेटियां नहीं हैं? यही उनके संस्कार हैं जो इस प्रकार की बातें करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि यह बयान महिलाओं के साथ-साथ पूरे समाज का अपमान है। मंत्री को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
