जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज मेंधारी नल्लाह पर डाउनस्ट्रीम ब्रिज तक जाने वाली एप्रोच सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह परियोजना 339.20 लाख की अनुमानित लागत से सड़कों एवं भवन (आरएंडबी) विभाग द्वारा पूरी की जाएगी। इस मौके पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, साथ ही किसी भी प्रकार की लागत वृद्धि से बचा जाए। उन्होंने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र के लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी और स्थानीय विकास को नई दिशा देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
