
रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उस युवक को माफ कर दिया, जिसने कुछ दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी युवक जयंत कुमार सिंह को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उसके पास से धमकी में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी जब्त किया।
पुलिस की जांच में पता चला कि जयंत एमबीबीएस पास छात्र है। मेडिकल में मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था। लेकिन गलत संगत के कारण वह भटककर गंभीर वारदात की योजना में शामिल हो गया। गिरफ्तारी के बाद जब उसे बोकारो लाया गया, तो उसके पिता ने मंत्री अंसारी से रोते हुए बेटे की गलती के लिए माफी मांगी और भविष्य बर्बाद न करने की अपील की। पिता को भावुक देखकर मंत्री डॉ अंसारी ने युवक को माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दे, गलत संगठनों से दूरी रखेे। अपने माता-पिता के दर्द को समझे। वह उसे माफ करते हैं।
अंसारी के इस फैसले से आरोपित युवक की रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आरोपित युवक के परिजनों और उनके समर्थकों ने मंत्री के इस दरियादिली की सराहना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
