
रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल मिले।
डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को कहा कि मंत्री रामदास सोरेन का निधन झारखंड की राजनीति और सामाजिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक सरल स्वभाव के, कर्मठ और जनसेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित नेता थे। उनका जीवन समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर संघर्षरत रहा।
मंत्री अंसारी ने कहा कि रामदास सोरेन का राजनीतिक जीवन सदैव आदर्श रहा है। वे शिक्षा को समाजिक परिवर्तन का प्रमुख साधन मानते थे और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहे। झारखंड की जनता उन्हें एक सजग जनसेवक और शिक्षा के पैरोकार के रूप में सदा याद रखेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
