Haryana

सोनीपत: नूरनखेड़ा से तीन दिन में हटे शराब का ठेका, मंत्री ने दिए निर्देश

सोनीपत:जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति बैठक में सुनवाई करते हुए राज्यमंत्री गौरव गौतम

-जिला

परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 24 में से 14 शिकायतों का समाधान

सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण

समिति की मासिक बैठक में हरियाणा के युवा, खेल, अधिकारिता, उद्यमिता एवं कानून राज्यमंत्री

गौरव गौतम ने जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमों

के पालन के साथ-साथ विवेक का प्रयोग करें ताकि शिकायतों का समयबद्ध समाधान हो सके।

उन्होंने चेताया कि किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को बैठक में 24 शिकायतों की सुनवाई हुई, जिनमें से

14 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। एक मामले को दो माह बाद पुनः प्रस्तुत

करने के निर्देश दिए गए, वहीं एक अन्य शिकायत में लोकायुक्त के आदेशों की पूर्ण पालना

सुनिश्चित करने को कहा गया। शेष शिकायतों को लंबित रखा गया।

नूरनखेड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा शराब ठेका हटाने की मांग

पर मंत्री ने तीन दिन में ठेका हटाने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए। वहीं, गांव गढ़ी

बाला के रामनिवास द्वारा ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत मिले प्लॉट पर निशानदेही और

कब्जा दिलवाने की मांग पर मंत्री ने ज़िला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया व एडीसी को

समन्वय से समाधान करने को कहा।

शहद उत्पादक किसानों को भुगतान न मिलने की शिकायत पर, मधुक्रांति

बी फार्मर्स वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जाखड़ द्वारा दायर मामले में,

मंत्री ने एसडीएम, डीसीपी व जिला बागवानी अधिकारी की संयुक्त जांच कमेटी गठित करने

के निर्देश दिए। विधायक निखिल मदान, ज़िला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पुलिस आयुक्त

ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नगर निगम आयुक्त

हर्षित कुमार, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज,

गोहाना भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरु सभी एसडीएम,

एसीपी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top