
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को रोहिणी सेक्टर-20 स्थित सरस्वती कन्या विद्यालय में आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। यह जानकारी उन्हें एक्स पर साझा की।
मंत्री इंद्राज ने एक्स पोस्ट करते हुए बताया कि यह आधार सेवा केंद्र दिल्ली सरकार और शिक्षा निर्देशालय के सहयोग से नागरिकों को आधार संबंधी सुविधाएं सुगमता और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के आदर्श हमें समाजहित में सेवा और समर्पण का संदेश देते हैं — उसी भावना से यह पहल जनसेवा को समर्पित है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
