Delhi

मंत्री इंद्राज ने की नशामुक्ति अभियान की प्रगति पर समीक्षा बैठक

मध्य दिल्ली जिले में नशामुक्ति अभियान की प्रगति और रणनीति को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक करते समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह

नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने सोमवार को मध्य दिल्ली जिले में नशामुक्ति अभियान की प्रगति और रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

मंत्री रविंद्र इंद्राज ने सोमवार को एक विज्ञिप्त जारी करते हुए कहा कि नशामुक्त दिल्ली का सपना तभी साकार होगा जब सभी विभाग, संस्थान और समाज आपसी समन्वय बनाकर इस दिशा में प्रयास करेंगे। बैठक में डीएम, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं इस क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मध्य दिल्ली के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए जाएं। स्कूलों, कॉलेजों और शेल्टर होम्स में नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने पुलिस, समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर पुनर्वास सेवाओं पर जोर देने के लिए कहा ताकि नशे की गिरफ्त से बाहर आने वाले नशे से दूर रहें।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि नशा पीड़ितों की काउंसलिंग, इलाज और पुनर्वास के लिए निजी संगठनों के अनुभव और संसाधनों का भी प्रभावी उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य न केवल नशे से जुड़े मामलों में कमी लाना है, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा देना भी है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों से आग्रह किया गया है कि वे परिसर में नशा मुक्ति क्लब बनाएं और ‘ड्रग फ्री कैम्पस’ घोषित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top