Uttar Pradesh

कन्नौज: रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर मंत्री ने किया सेवा पखवाड़े का शुभारंभ

कन्नौज: रक्त दान शिविर का उद्घाटन कर मंत्री ने किया सेवा पखवाड़े का शुभारंभ

कन्नौज , 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरूण व पूर्व सांसद सुब्रत पाठक एवं जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री तथा जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय, कन्नौज में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत रक्तदान शिविर व आरोग्य शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी रक्तदान किया गया। मंत्री द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस दौरान 15 टीवी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के अन्तर्गत 03 गर्भवती महिलाओ की गोदभारई एवं 03 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। उन्होंने सभी नागरिकों, युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वे निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। कहा कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। कहा इस अवसर पर असंख्य सेवा के कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जिसका उद्देश्य सभी को सेवा भावना से जोड़ना होगा।

ब्लड बैंक की टीम ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच करके सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण किया। सभी रक्तदाता को तत्परता और मानवता सेवा के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, ताकि समाज में अन्य लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top