Uttar Pradesh

शिक्षण प्रबंधन में खामियां मिलने पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी

निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री

शाहजहांपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बुधवार को जिले के विकास खण्ड तिलहर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुरा का औचक निरीक्षण किया। शिक्षण प्रबंधन की व्यवस्था में कमियां मिलने पर नाराजगी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता को शिक्षण प्रबंधन की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाई जाए और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई और पीने के पानी की उपलब्धता की स्थिति की भी जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने विद्यालय में संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी की पाठ्यपुस्तकों के माध्यम से छात्राओं से पाठ्यक्रम पढ़वाकर शैक्षणिक स्तर की समीक्षा की। वर्तनी त्रुटियों मिलने पर शैक्षणिक कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top