
देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंत्री गणेश जोशी ने श्रावण मास के सोमवार के पावन अवसर पर न्यू कैंट रोड स्थित माता मंदिर में धर्मपत्नी निर्मला जोशी के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और चहुंमुखी विकास की कामना की।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि श्रावण मास शिवभक्तों के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी होता है। यह महीना भक्तों को भगवान शिव से जुड़ने का एक विशेष अवसर प्रदान करता है। श्रावण मास हमें श्रद्धा, संयम और सेवा का संदेश देता है। भगवान शिव की आराधना से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है, बल्कि जीवन में नई सकारात्मक दिशा भी मिलती है।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
