Uttrakhand

मंत्री गणेश जोशी ने फ्लेवर्स ऑफ होम शेफ्स और टेस्ट ऑफ होम बेकर्स पुस्तकों का किया विमोचन

मंत्री गणेश जोशी पुस्तक का विमोचन करते हुए।

देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में लेखिका दीपा चावला की दाे पुस्तकों ‘फ्लेवर्स ऑफ होम शेफ्स’ और ‘टेस्ट ऑफ होम बेकर्स’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने लेखिका दीपा चावला और सभी प्रतिभागी महिलाओं को बधाई दीं। उन्होंने कहा कि यह आयाेजन केवल पुस्तक विमोचन नहीं, बल्कि उन महिलाओं की वर्षों की मेहनत और निपुणता को पहचान देने का प्रयास है, जिन्होंने घर की चारदीवारी के भीतर रहकर पाक कला में दक्षता हासिल की है। अब इन प्रतिभाओं को मंच और पहचान मिल रही है, जो अत्यंत सराहनीय है।

कृषि मंत्री ने कहा कि आज महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 3 करोड़ लखपति दीदी के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने अब तक 1.65 लाख से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मातृ शक्ति को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और राज्य सरकार इस दिशा में सतत प्रयासरत है। मंत्री जोशी ने महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह के प्रयासों को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

इस मौके पर लेखिका दीपा चावला के साथ-साथ प्रिया गुलाटी, पूजा रावत, रोमी सलूजा, अंजना साहनी, शिवानी कौशिक गुप्ता, आदर्श भाटिया, मधु चावला, नीता कंसारा, लता कपूर, अर्चना गोयल, अंजना वही, तृप्ति जुयाल सेमवाल और पारुल अग्रवाल जैसी कई प्रतिभाशाली महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top