Jharkhand

मंत्री ने बेड़ो के केनाभिट्ठा नदी पर की उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास

शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री समेत अन्य ग्रामीण

रांची, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्र के पावन अवसर पर राज्य की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बेड़ों प्रखंड स्थित केनाभिट्ठा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पुल की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। बारिश के मौसम में आवागमन ठप हो जाता था। किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। गठबंधन सरकार ने जनता की इस जरूरत को समझते हुए पुल निर्माण की सौगात दी है।

मंत्री तिर्की ने कहा कि सरकार लगातार जनता की मांग और आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि इस परिवार के हर सुख-दुख में मैं हमेशा साथ हूं।

मंत्री ने कहा कि इस पुल के बनने से न सिर्फ ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही आसान होगी, बल्कि किसानों को भी खेतों और बाजार तक पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top