
भदोही, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद मंगलवार को भदोही में नए अवतार में दिखे। जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान एवं ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत निकली पदयात्रा में दीवारों पर पोस्टर चिपकाते दिखे और रैली में नारे लगाए।
मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद आज भदोही जिले के दौरे पर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया और जिला प्रशासन के अफसर से भी मीटिंग की। इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जीएसटी सुधार को लेकर निकाली गई रैली में शामिल हुए। मत्स्य मंत्री ने जीएसटी की दरें घटाने पर जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा और ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे के साथ नारेबाजी कर इसकी प्रशंसा की।
उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत व्यापारियों, वेंडरों एवं उपभोक्ताओं के साथ संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा की। उन्होंने दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में नए जीएसटी स्लैब में हुई कमी के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान व्यापारियों से निवेदन किया कि टैक्स में जो संशोधन हुआ है, वो ग्राहक तक पहुंचे और ऐसा प्रयास करें कि उनकी दुकानों में स्वदेशी सामान ही बीके।
रैली के जरिए लोगों को जागरूक करने के दौरान जिला मुख्यालय के ज्ञानपुर नगर में मंत्री ने पोस्टर चस्पा किए। मंत्री का यह कम लोगों को बहुत अच्छा लगा। इस दौरान विधायक विपुल दुबे भी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के साथ नारेबाजी करते हुए दिखें।——–
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
