छात्रा के घर जाकर परिजनों से मिल शोक संवेदना जताएंगे
वाराणसी,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में छात्रा अल्का बिंद की नृशंस हत्या को लेकर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने दुख जताया हैं । मंत्री डॉ निषाद ने कहा कि मेहंदीगंज गांव निवासी अल्का बिंद की नृशंस हत्या अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। एक होनहार छात्रा के साथ इस प्रकार की बर्बरता समाज में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा करती है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। मंत्री छात्रा के परिजनों से उनके घर जा कर मिलेंगे।
परिजनों से शोक जताने के साथ सरकार की ओर से हर संभव मदद और न्याय का आश्वासन देंगे। मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा है कि “यह एक बेहद संवेदनशील और गंभीर घटना है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पीड़ित परिवार को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि घटना की निष्पक्ष और तेजी से जांच कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए।” प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले में फॉरेंसिक जांच, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
