Assam

भूपेन हजारिका की जयंती शताब्दी समारोह की रूपरेखा पर मंत्री ने की चर्चा

समर हजारिका से मंत्री बिमल बोरा की बातचीत की तस्वीर।

गुवाहाटी, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के संस्कृति मंत्री बिमल बोरा ने शुक्रवार को गुवाहाटी के निजरापार स्थित भूपेन हजारिका के घर जाकर उनके छोटे भाई व कलाकार समर हजारिका से मुलाकात की और सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले जयंती शताब्दी समारोह की रूपरेखा से अवगत कराया।

आगामी 8 सितम्बर को जालुकबाड़ी स्थित समाधि स्थल पर भूपेन हजारिका की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं 13 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में शताब्दी वर्ष के वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उद्घाटन समारोह में राज्यभर से आए विभिन्न आयु वर्ग के एक हजार कलाकार भूपेन हजारिका के 14 गीत और कविताएं प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही उनके सान्निध्य में रहे अनेक व्यक्तियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

मंत्री बोरा ने यह भी जानकारी दी कि शताब्दी समारोह के अवसर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। उन्होंने हजारिका परिवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति वाले मुख्य समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

बाद में मंत्री ने भूपेन हजारिका के पैतृक घर में प्रवेश कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्कृति निदेशालय के निदेशक राहुल चंद्र दास भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top